NEXT 28 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक चेतना को जागृत करते हुए भक्ति और सेवा का संदेश देने के पावन उद्देश्य के साथ माँ करणी के भक्तों द्वारा चार दिवसीय करणी कथा का आयोजन रखा गया है।
सोमवार को माँ करणी की कथा के शुभारंभ शुभावसर पर एक दिव्य और भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में सैंकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर अपनी भक्ति और श्रद्धा व्यक्त की। यात्रा के दौरान पूरा वातावरण माँ करणी के जयकारों से गूंज उठा।

सूरत से मंगवाई गई विशेष चुनरी
आयोजन में खासतौर पर सूरत से मंगवाई गई चुनरी को श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस पहल ने भक्तों के बीच माँ करणी के प्रति आस्था को और भी गहरा कर दिया।

महंत डॉ. करणी प्रताप ने किया महत्त्व का वर्णन
कलश यात्रा का महत्त्व बताते हुए महंत डॉ. करणी प्रताप ने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं को जागृत करता है, बल्कि मानवता को एकता और सद्भाव का संदेश भी देता है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में सभी पूज्य देवताओं का आह्वान किया जाता है।
सजीव झांकियों ने मोहा मन
यात्रा के दौरान विशेष झांकियां भी प्रस्तुत की गईं, जिनमें बच्चों ने देवी-देवताओं का रूप धारण कर सभी को आकर्षित किया। इन झांकियों ने अपनी सुंदरता और भव्यता से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

सेवा शिविर का भी होगा आयोजन
आयोजन समिति की ओर से 30 जनवरी को शताक्षी सेवा संस्थान के माध्यम से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर भी लगाया जाएगा, जो समाज के प्रति सेवा और सहयोग की भावना को प्रदर्शित करेगा।