NEXT 31दिसम्बर, 2024। आज सुबह रोड़ी से भरा एक डंपर जोधासर के पास पलटी मार गया जिसके कारण उसमें आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक रोड़ी से भरा डंपर बीकानेर की ओर जा रहा था। तब संतुलन बिगड़ने से वह पलटी मार गया और उसमें आग लग गई। चालक आग लगने से पहले डंपर से सुरक्षित बाहर निकल गया जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

सूचना मिलते ही सेरूणा थानाधिकारी पवन कुमार शर्मा और हेड कॉन्स्टेबल आवड़दान मय पुलिस दल वहां पहुँचे और फायर बिग्रेड को सूचना दी। पुलिस के जवानों और फायर बिग्रेड ने मिलकर आग पर काबू पाया। गौरतलब है कि आज सुबह घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण दृश्यता काफी कम थी और चालक द्वारा डंपर अनियंत्रित हो गया।
