#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

जिले में शिक्षा विभाग लगाएगा 33 लाख पौधे, हर छात्र और शिक्षक को सौंपा गया जिम्मा

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 16 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जिले में शिक्षा विभाग अब पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ी पहल करने जा रहा है। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत समग्र शिक्षा अभियान की जिला निष्पादन समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में हुई। इसमें कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में करीब 33 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसे आपसी समन्वय से समय पर पूरा किया जाए। इस अभियान में जिले के सभी सरकारी स्कूलों को जोड़ा जाएगा। कक्षा 1 से 8 तक के छात्र 10-10 और कक्षा 9 से 12 के छात्र व स्टाफ 15-15 पौधे लगाएंगे।

बैठक में बताया गया कि सबसे पहले पौधारोपण स्कूल की चारदीवारी के भीतर किया जाएगा। जहां स्थान नहीं होगा, वहां गांव की श्मशान भूमि या पटवारी द्वारा चिन्हित सार्वजनिक स्थानों का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा, छात्रों को पौधे अपने घर ले जाकर लगाने और जन्मदिन या वर्षगांठ जैसे अवसरों पर अभिभावकों को भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। खाजूवाला ब्लॉक के कुछ स्कूलों ने अपनी पौध नर्सरी भी तैयार कर ली है। पौधों की कमी की स्थिति में बीज रोपण कर पौध तैयार किए जाएंगे। इस अवसर पर एडीईओ ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि जिन स्कूलों में स्थान कम है, वहां जापान की मियावाकी पद्धति से घने पौधारोपण की योजना बनाई गई है, जिसमें एक वर्ग मीटर जगह में दो से चार देसी प्रजातियों के पौधे लगाए जा सकते हैं।

बैठक में पोषाहार कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि मिड-डे-मील की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्कूल में प्रतिदिन पांच बच्चों की माताओं या अभिभावकों से भोजन की जांच कराई जाए और इसका रिकॉर्ड एक विशेष रजिस्टर में दर्ज किया जाए। निरीक्षण पर आने वाले अधिकारी इस रजिस्टर की जांच अवश्य करें। उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति राज सिम्स पोर्टल पर प्रतिदिन दर्ज करना अनिवार्य है, ताकि पोषाहार की पूरी ग्रांट समय पर प्राप्त हो सके। इसके साथ ही बारिश के मौसम को देखते हुए खाद्यान्न और दूध पाउडर के उचित भंडारण के निर्देश भी दिए गए।

पीएमश्री योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी 17 पीएमश्री स्कूलों का जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी हर महीने दो बार निरीक्षण करें। साथ ही बारिश के मौसम में स्कूल भवनों की सुरक्षा की जांच की जाए और किसी भी जर्जर भवन की रिपोर्ट तुरंत संबंधित विभाग को भेजी जाए, ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके। सभी स्कूलों में शत-प्रतिशत विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में डीईओ प्रारंभिक के.डी. चारण, डीईओ माध्यमिक  रामगोपाल शर्मा, सीडीईओ महेन्द्र शर्मा, एडीपीसी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एडीईओ ओमप्रकाश बिश्नोई, सहायक निदेशक भैंरोंसिंह सहित जिले के सभी सीबीईओ व एसीबीईओ उपस्थित रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 बिग्गा में होगा भव्य धार्मिक आयोजन🟢 कौशल विकास युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का माध्यम : रामगोपाल सुथार🟢 मोमासर की बेटी कृष्णा प्रजापत को राष्ट्रपति पुरस्कार, गांव में हुआ भव्य सम्मान समारोह🟢 कालका माता के दर्शनार्थ कालू जाएगा पैदल यात्री कालका संघ, 23 सितम्बर को निकलेगी 11वीं फेरी🟢 शहीद निहालचंद धारणिया की 29वीं पुण्यतिथि 14 को, पूर्व संध्या पर होगा जागरण🟢 श्रीडूंगरगढ़ की महिला ने लगाया ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, कोर्ट में दायर किया परिवाद पत्र🟢 अब गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भी हिंदी मीडियम, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 27 जिलों के 98 स्कूलों में इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई🟢 ईद मिलादुन्नबी पर 266 यूनिट रक्त संग्रह, युवाओं और महिलाओं ने दिखाई सराहनीय भागीदारी