NEXT 8 मार्च, 2025। पांचू थाना क्षेत्र के गांव भादला में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां बड़े भाई ने छोटे भाई का विवाह तय होने से नाराज होकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, भादला निवासी प्रेम सिंह इस बात से नाराज था कि उसके छोटे भाई का विवाह तय कर दिया गया, जबकि उसका विवाह नहीं हुआ। इसी बात से आक्रोशित होकर वह अपने कमरे में बंद हो गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। स्थिति बिगड़ती देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने भी प्रेम सिंह को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं माना, तो पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। तभी प्रेम सिंह ने नंगी तलवार से पुलिस हेड कांस्टेबल हेतराम पर हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ पर गंभीर चोट आई। इसके बाद उसने कांस्टेबल गंगाराम के सिर पर ईंट मार दी।
पुलिस ने किसी तरह प्रेम सिंह को काबू में कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और हमला करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच एसएचओ रामकेश मीणा कर रहे हैं।