विधायक ताराचंद सारस्वत ने दिए ₹15 लाख, सारस्वत स्वयंसेवक संघ रहा साथ
NEXT 7 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। हाल ही में हुए करंट हादसे के पीड़ित मुनीराम मोट के परिवार को आखिरकार राहत मिली है। मंगलवार को विधायक ताराचंद सारस्वत ने पीड़ित के भाई परमाराम मोट को ₹15 लाख की आर्थिक सहायता राशि सौंपी।
इस मौके पर सारस्वत स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी बृजलाल तावणिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हादसे के बाद से ही सारस्वत स्वयंसेवक संघ इस परिवार के साथ खड़ा रहा। संघ के प्रतिनिधि पंकज ओझा, बृजलाल तावणिया और कोजुराम सारस्वत लगातार परिवार, विधायक कार्यालय और प्रशासन के संपर्क में रहे। उनकी सक्रियता से ही सहायता राशि शीघ्र जारी हो सकी। संघ ने परिवार को हर स्तर पर सहयोग देकर मानवता की मिसाल पेश की।
सहायता राशि प्रदान करते हुए विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि
“यह मदद सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और मानवीयता का प्रतीक है। समाज के हर वर्ग को ऐसी परिस्थितियों में एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।”
लोगों ने विधायक की इस पहल और संघ की सक्रिय भूमिका की सराहना की। लोगों ने कहा कि यह कदम समाज सेवा की एक अनूठी मिसाल बन गया है, जो दूसरों के लिए प्रेरणा है।















