#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

श्री ओसवाल पंचायत की आम बैठक संपन्न, विकास कार्यों की रूपरेखा पेश

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 6 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कालूबास स्थित जैन मंदिर परिसर में गुरुवार को श्री ओसवाल पंचायत की आम सभा सामंजस्यपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक में समाज के भवनों सहित विविध विकासात्मक गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

मंत्री कान्ति कुमार पुगलिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आय-व्यय का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने समाज के विकास कार्यों में सहयोग देने वाले उदारमना भामाशाहों का नामोल्लेख करते हुए आगामी योजनाओं की रूपरेखा समाज के समक्ष रखी।

पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार भादानी ने सभी सदस्यों एवं समाजबंधुओं का आभार जताया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष हेमराज भादानी, कोषाध्यक्ष प्रवीण डागा, उपमंत्री गौरव बोथरा, मुक्तिधाम संयोजक अशोक बैद, कार्यसमिति सदस्य कमल बोथरा, महेंद्र कुमार दुगड़ (छोटू), एल.पी. लक्ष्मीपत भादानी, शांतिलाल पुगलिया, नरेंद्र डागा, प्रदीप मालू, ऋषभ बैद, धनराज पुगलिया, महेंद्र मालू, सुमेरमल सिंघी, सुरेंद्र भादानी, राजकरण तातेड़, विजयराज बुच्चा, चौथमल कोठारी, आसकरण कोठारी, सुरेश भादानी, रमेश झाबक सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

बैठक में समरसता और सौहार्द का वातावरण देखने को मिला। समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने इसे जैन समाज के अनुरूप आदर्श बैठक बताते हुए नजीर करार दिया। बैठक की व्यापक चर्चा पूरे जैन समाज में रही।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 अजमेर पहुँचे श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को दी शोक संवेदना🟢 राजस्थानी भाषा जन जागरण अभियान कल से शुरू🟢 कितासर जीएसएस पर कल दो घंटे का शटडाउन🟢 विहिप श्रीडूंगरगढ़ की बैठक में नई कार्यकारिणी घोषित, 16 दिसंबर को होगा रक्तदान शिविर🟢 RBSE ने बढ़ाई 10वीं-12वीं परीक्षा फीस: अब हर स्टूडेंट को देने होंगे 850 रुपए, प्रैक्टिकल फीस भी दोगुनी