NEXT 6 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कालूबास स्थित जैन मंदिर परिसर में गुरुवार को श्री ओसवाल पंचायत की आम सभा सामंजस्यपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक में समाज के भवनों सहित विविध विकासात्मक गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

मंत्री कान्ति कुमार पुगलिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आय-व्यय का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने समाज के विकास कार्यों में सहयोग देने वाले उदारमना भामाशाहों का नामोल्लेख करते हुए आगामी योजनाओं की रूपरेखा समाज के समक्ष रखी।
पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार भादानी ने सभी सदस्यों एवं समाजबंधुओं का आभार जताया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष हेमराज भादानी, कोषाध्यक्ष प्रवीण डागा, उपमंत्री गौरव बोथरा, मुक्तिधाम संयोजक अशोक बैद, कार्यसमिति सदस्य कमल बोथरा, महेंद्र कुमार दुगड़ (छोटू), एल.पी. लक्ष्मीपत भादानी, शांतिलाल पुगलिया, नरेंद्र डागा, प्रदीप मालू, ऋषभ बैद, धनराज पुगलिया, महेंद्र मालू, सुमेरमल सिंघी, सुरेंद्र भादानी, राजकरण तातेड़, विजयराज बुच्चा, चौथमल कोठारी, आसकरण कोठारी, सुरेश भादानी, रमेश झाबक सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

बैठक में समरसता और सौहार्द का वातावरण देखने को मिला। समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने इसे जैन समाज के अनुरूप आदर्श बैठक बताते हुए नजीर करार दिया। बैठक की व्यापक चर्चा पूरे जैन समाज में रही।















