#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

राजस्थान में सड़क हादसों पर सरकार सख्त: अब 45 साल से ज्यादा उम्र वाले ड्राइवरों की होगी आंखों की जांच, 7 विभाग मिलकर चलाएंगे 15 दिन का अभियान

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 7 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों और मौतों के बाद अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है। हरमाड़ा डंपर हादसे के बाद गृह विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए 7 विभागों को मिलाकर 15 दिन का सड़क सुरक्षा विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

इस अभियान के तहत 45 साल से अधिक उम्र के सभी ड्राइवरों की आंखों की जांच अनिवार्य कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग को एक महीने तक आई टेस्ट कैंप चलाने के आदेश दिए गए हैं।

गलत विजन सर्टिफिकेट देने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

गृह विभाग ने साफ कहा है कि अगर किसी डॉक्टर ने ड्राइवर को आंखों की रोशनी का गलत सर्टिफिकेट जारी किया और उसके आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू हुआ, तो संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई होगी। साथ ही सभी ट्रॉमा सेंटर और नजदीकी अस्पतालों के रिस्पॉन्स सिस्टम की समीक्षा की जाएगी ताकि हादसे के बाद त्वरित इलाज सुनिश्चित हो सके।

हाईवे पर लागू होगा लेन ड्राइविंग सिस्टम

पुलिस को इस पूरे अभियान की नोडल एजेंसी और फील्ड कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।
सभी छह-लेन हाईवे पर एनएच-48 मॉडल के अनुसार लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू करने को कहा गया है। शराब पीकर, गलत दिशा में या हाई स्पीड में गाड़ी चलाने वालों पर विशेष अभियान चलेगा।

बिना रिफ्लेक्टर और नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। हर हाईवे पर ट्रैफिक टीम की तैनाती बढ़ाई जाएगी।

शराब पीकर ड्राइविंग वालों के लाइसेंस होंगे रद्द

परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग को ओवरलोडिंग और फिटनेस नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गई है।
शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों के लाइसेंस तुरंत सस्पेंड होंगे और बार-बार गलती दोहराने पर निरस्त किए जाएंगे। ओवरलोडिंग वालों के लाइसेंस भी निलंबित किए जाएंगे।

15 दिन में बंद होंगे सभी अनऑथराइज्ड कट

पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई को आदेश दिया गया है कि सभी नेशनल और स्टेट हाईवे पर मौजूद अनऑथराइज्ड कट को 15 दिन में बंद करें।
साथ ही डिवाइडर और मिडियन पर सुरक्षा रेलिंग, सड़क किनारे झाड़ियों की सफाई और व्हाइट लाइनिंग का काम 15 दिन में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
हाईवे किनारे के अवैध ढाबों को हटाने और घूमते पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की योजना भी बनेगी।

शहरों में नो एंट्री टाइमिंग का रिव्यू

शहरी क्षेत्रों में भारी वाहनों की नो एंट्री टाइमिंग दोबारा तय की जाएगी। फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया जाएगा और ट्रैफिक सिग्नल व स्ट्रीट लाइट सिस्टम को दुरुस्त करने के निर्देश हैं।

ड्राइवरों से ज्यादा काम करवाने पर होगी कार्रवाई

गृह विभाग ने स्पष्ट किया है कि ट्रांसपोर्ट कंपनियां ड्राइवरों से निर्धारित समय से ज्यादा काम नहीं ले सकेंगी
अगर शिकायत मिली तो संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
ड्राइवरों के काम और आराम के घंटे तय होंगे, जिनकी नियमित मॉनिटरिंग श्रम विभाग करेगा।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 राजस्थानी भाषा जन जागरण अभियान कल से शुरू🟢 कितासर जीएसएस पर कल दो घंटे का शटडाउन🟢 विहिप श्रीडूंगरगढ़ की बैठक में नई कार्यकारिणी घोषित, 16 दिसंबर को होगा रक्तदान शिविर🟢 RBSE ने बढ़ाई 10वीं-12वीं परीक्षा फीस: अब हर स्टूडेंट को देने होंगे 850 रुपए, प्रैक्टिकल फीस भी दोगुनी