NEXT 30 जनवरी, 2025। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बीकानेर आएंगे।
राज्यपाल बागड़े रविवार प्रातः 10:30 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा 10:35 बजे गंगानगर बाइपास स्थित हरखमणी एस्टेट के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल प्रातः 11:10 बजे हरखमणी एस्टेट पहुंचेंगे तथा 11:15 बजे यहां हरखचंद नाहटा स्मृति न्यास द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राज्यपाल यहां से दोपहर 12:35 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। जहां से दोपहर 1:15 बजे हवाई मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यपाल के एक दिवसीय बीकानेर दौरे के मद्देनजर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए आधिकारिकयों को कार्य प्रभारी नियुक्त कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।
राज्यपाल रविवार को आएंगे बीकानेर, कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

Published on:

