NEXT 6 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। त्रयोदशी पर आडसर बास के श्रद्धालुओं का पैदल यात्री संघ शुक्रवार को भैरवधाम लखासर के लिए रवाना हुआ। नाचते-गाते 100 से अधिक श्रद्धालुओं का यह जत्था रात को बाबा भैरव के दरबार पहुंचा और दर्शन किए। इस दौरान श्रद्धालु रूपसिंह ने गहरी आस्था प्रकट करते हुए सड़क से लेकर मंदिर परिसर तक लेटते हुए धोक लगाई। मंदिर में सवामणी का भोग चढ़ाया गया और प्रसादी का वितरण किया गया।


