#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बड़ी खबर: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में कथित मिलावट की जांच की आँच बीकानेर तक, मारा छापा, लिए सैंपल, पढ़े खबर

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 6 मार्च, 2025। तिरुपति मंदिर के प्रसाद में कथित मिलावट के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तिरुपति की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बीकानेर पहुंची। जांच टीम ने कोयला गली स्थित एक घी फर्म पर छापा मारकर सघन पड़ताल की और वहां से घी के सैंपल एकत्र किए।

क्या है मामला?

सूत्रों के अनुसार, तिरुपति मंदिर के प्रसाद में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद जांच शुरू हुई। इसमें घी की शुद्धता पर सवाल उठे और जांच में यह पता चला कि मंदिर को भेजा गया घी बीकानेर से खरीदा गया था। इस सूचना के आधार पर एसआईटी की टीम बीकानेर पहुंची और संदेहास्पद फर्म की जांच की।

सैंपल जांच के बाद होगा खुलासा

एसआईटी ने फर्म में रखे घी के टीन से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि क्या मंदिर को भेजा गया घी मिलावटी था या नहीं।

कड़ी सुरक्षा के बीच कार्रवाई

छापेमारी के दौरान फर्म के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस कार्रवाई को लेकर शहरभर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

जांच जारी, रिपोर्ट का इंतजार

एसआईटी की टीम पिछले तीन दिनों से बीकानेर में जांच कर रही है। अधिकारियों ने फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से इनकार किया है। जांच पूरी होने के बाद ही अगली कार्रवाई तय होगी

क्या घी में मिलावट थी? यह बड़ा सवाल बना हुआ है, जिसका जवाब जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही मिलेगा।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group