NEXT 6 मार्च, 2025। तिरुपति मंदिर के प्रसाद में कथित मिलावट के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तिरुपति की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बीकानेर पहुंची। जांच टीम ने कोयला गली स्थित एक घी फर्म पर छापा मारकर सघन पड़ताल की और वहां से घी के सैंपल एकत्र किए।
क्या है मामला?
सूत्रों के अनुसार, तिरुपति मंदिर के प्रसाद में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद जांच शुरू हुई। इसमें घी की शुद्धता पर सवाल उठे और जांच में यह पता चला कि मंदिर को भेजा गया घी बीकानेर से खरीदा गया था। इस सूचना के आधार पर एसआईटी की टीम बीकानेर पहुंची और संदेहास्पद फर्म की जांच की।
सैंपल जांच के बाद होगा खुलासा
एसआईटी ने फर्म में रखे घी के टीन से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि क्या मंदिर को भेजा गया घी मिलावटी था या नहीं।
कड़ी सुरक्षा के बीच कार्रवाई
छापेमारी के दौरान फर्म के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस कार्रवाई को लेकर शहरभर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
जांच जारी, रिपोर्ट का इंतजार
एसआईटी की टीम पिछले तीन दिनों से बीकानेर में जांच कर रही है। अधिकारियों ने फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से इनकार किया है। जांच पूरी होने के बाद ही अगली कार्रवाई तय होगी।