बिजली विभाग की एफ पार्टी टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला, 25 ट्यूबवेल बंद… किसान बोले- फसलें जल रही, हम बेबस
NEXT 19 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। सेसोमूं के पीछे 11000 केवी लाइन का तार टूटे तीन दिन हो गए, लेकिन अब तक इसे जोड़ा नहीं जा सका। वजह है वहां सरकारी भूमि पर बैठे कब्जाधारी, जिनकी दबंगई ने बिजली विभाग को भी पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
बिजली विभाग की एफ पार्टी जैसे ही तार जोड़ने मौके पर पहुंची, अवैध काबिज लोगों ने उन पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। यहां तक कि विभागीय गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। हमले के बाद कर्मचारी जान जोखिम में डालकर काम करने से पीछे हट गए।
एईएन चंद्रेश यादव ने बताया कि “बिना पुलिस जाब्ते के मौके पर काम करना संभव नहीं है। जब तक सुरक्षा नहीं मिलेगी, तार नहीं जोड़ा जा सकता।”
किसान परेशान, खेतों में खड़ी फसल सूख रही
करीब 25 ट्यूबवेल बंद होने से किसानों की फसलें जलने लगी हैं। खेतों में मूंगफली फसल सिंचाई के अभाव में सूख रही है। किसान मजबूर होकर अपनी आंखों के सामने फसलें बर्बाद होती देख रहे हैं।
किसानों का आरोप है कि कब्जाधारी अपनी मनमानी दिखा रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने मांग की है कि तुरंत लाइन बहाल कराई जाए, ताकि उनकी मेहनत बच सके।
