#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

ससुरालवालों ने दहेज में दो लाख पचास हजार रुपए और मोटरसाइकिल मांगी, नहीं देने पर बहू को पीटा और घर से निकाला

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 5 नवंबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। एक युवती ने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का गंभीर आरोप लगाते हुए जरिये इस्तगासा मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोमासर का है।

परिवादिया पार्वती पुत्री सुमेरमल मेघवाल (24) निवासी मोमासर ने अदालत में बताया कि उसकी शादी 15 जुलाई 2021 को रामदेव पुत्र छोटूराम निवासी बेजासर (जिला चूरू) के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में परिजनों ने अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज का सामान और 71 हजार रुपए नकद दिए थे।

पार्वती का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति रामदेव, ससुर छोटूराम और सास संतोष उसे बार-बार ताने देने लगे कि शादी में पर्याप्त दहेज नहीं मिला। आरोप है कि उन्होंने दो लाख पचास हजार रुपए नकद, मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के गहने और गांव में मकान खरीदने के लिए रकम लाने की मांग की।

जब पार्वती ने पिता की गरीबी का हवाला देते हुए दहेज लाने से इनकार किया तो तीनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। परिवाद में बताया गया कि 9 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 10 बजे तीनों अभियुक्तों ने मिलकर पार्वती की पिटाई की। पति रामदेव ने उसके हाथ पर जोर से मारा और पेट पर लात मारी, सास संतोष ने देगची से पीठ पर वार किया और ससुर छोटूराम ने बाल पकड़कर धक्का दिया।

आरोप है कि तीनों ने उसे घसीटकर सीढ़ियों तक ले जाकर नीचे फेंका और गहने उतरवाकर घर से निकाल दिया। घायल पार्वती किसी तरह अपने पीहर मोमासर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।

अगले दिन पिता सुमेरमल रिश्तेदारों के साथ बेजासर गए और बेटी का घर बसाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने दो टूक कह दिया कि जब तक मांगे गए दहेज का सामान नहीं मिलेगा, वे पार्वती को घर नहीं रखेंगे।

14 अक्टूबर को पंचायत भी हुई, लेकिन ससुरालवालों ने न केवल दहेज की मांग दोहराई बल्कि पार्वती को धमकाया कि अगर वह बिना दहेज के आई तो जान से मार देंगे।

मारपीट के बाद पार्वती ने मोमासर राजकीय अस्पताल में इलाज करवाया। वर्तमान में भी उसका उपचार जारी है।

पार्वती ने अभियुक्त पति रामदेव, ससुर छोटूराम और सास संतोष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 राजस्थानी भाषा जन जागरण अभियान कल से शुरू🟢 कितासर जीएसएस पर कल दो घंटे का शटडाउन🟢 विहिप श्रीडूंगरगढ़ की बैठक में नई कार्यकारिणी घोषित, 16 दिसंबर को होगा रक्तदान शिविर🟢 RBSE ने बढ़ाई 10वीं-12वीं परीक्षा फीस: अब हर स्टूडेंट को देने होंगे 850 रुपए, प्रैक्टिकल फीस भी दोगुनी