NEXT 5 नवंबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। एक युवती ने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का गंभीर आरोप लगाते हुए जरिये इस्तगासा मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोमासर का है।
परिवादिया पार्वती पुत्री सुमेरमल मेघवाल (24) निवासी मोमासर ने अदालत में बताया कि उसकी शादी 15 जुलाई 2021 को रामदेव पुत्र छोटूराम निवासी बेजासर (जिला चूरू) के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में परिजनों ने अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज का सामान और 71 हजार रुपए नकद दिए थे।
पार्वती का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति रामदेव, ससुर छोटूराम और सास संतोष उसे बार-बार ताने देने लगे कि शादी में पर्याप्त दहेज नहीं मिला। आरोप है कि उन्होंने दो लाख पचास हजार रुपए नकद, मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के गहने और गांव में मकान खरीदने के लिए रकम लाने की मांग की।
जब पार्वती ने पिता की गरीबी का हवाला देते हुए दहेज लाने से इनकार किया तो तीनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। परिवाद में बताया गया कि 9 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 10 बजे तीनों अभियुक्तों ने मिलकर पार्वती की पिटाई की। पति रामदेव ने उसके हाथ पर जोर से मारा और पेट पर लात मारी, सास संतोष ने देगची से पीठ पर वार किया और ससुर छोटूराम ने बाल पकड़कर धक्का दिया।
आरोप है कि तीनों ने उसे घसीटकर सीढ़ियों तक ले जाकर नीचे फेंका और गहने उतरवाकर घर से निकाल दिया। घायल पार्वती किसी तरह अपने पीहर मोमासर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।
अगले दिन पिता सुमेरमल रिश्तेदारों के साथ बेजासर गए और बेटी का घर बसाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने दो टूक कह दिया कि जब तक मांगे गए दहेज का सामान नहीं मिलेगा, वे पार्वती को घर नहीं रखेंगे।
14 अक्टूबर को पंचायत भी हुई, लेकिन ससुरालवालों ने न केवल दहेज की मांग दोहराई बल्कि पार्वती को धमकाया कि अगर वह बिना दहेज के आई तो जान से मार देंगे।
मारपीट के बाद पार्वती ने मोमासर राजकीय अस्पताल में इलाज करवाया। वर्तमान में भी उसका उपचार जारी है।
पार्वती ने अभियुक्त पति रामदेव, ससुर छोटूराम और सास संतोष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।















