NEXT 2 मार्च, 2025। नागरिक विकास परिषद भवन में रविवार को पांच बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर व पांच एयरबैड की सेवा का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीजेएम हर्ष कुमार ने कहा कि सेवा का अर्थ है बिना किसी जाति, धर्म, वर्ग या भाषा के भेदभाव के जरूरतमंदों की सहायता करना। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं से समाज की कुरीतियों के खिलाफ चेतना जागृत करने की अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष जगदीश स्वामी ने की। उन्होंने बताया कि संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता तुलसीराम चौरड़िया की प्रेरणा से दानदाता राजेश कुमार चौरड़िया ने पांच बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर और सोहनलाल सेठिया ने पांच एयरबैड नागरिकों की सेवा के लिए समर्पित किए हैं। परिषद द्वारा ऑक्सीजन मशीनें, एंबुलेंस, शव वाहन, शव फ्रीजर, सर्जिकल बैड और व्हीलचेयर जैसी चिकित्सा सुविधाएं क्षेत्रवासियों के लिए संचालित की जा रही हैं।
विशिष्ट अतिथि तुलसीराम चौरड़िया ने संस्था के चिकित्सकीय सेवाओं में निरंतर योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई, जबकि कमल सिंघी ने संस्था की संचालन समिति में जुड़ने की सहमति दी।
इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों का स्वागत समिति सदस्य सुरेश कुमार, कुंभाराम घिंटाला, एडवोकेट रणवीरसिंह खींची, बरजंग सेवग, मनोज गुसाईं, केएल जैन, विजयराज सेवग, सत्यनारायण स्वामी, बजरंगलाल भामूं और कमल सोमाणी ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के पूजन से हुई और अतिथियों ने फीता काटकर नई सेवाओं का लोकार्पण किया। संचालन परिषद के सदस्य विशाल स्वामी ने किया, जबकि पूर्व अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर अनिल धायल, भावेश तातेड़, बजरंग डाकलिया, गोविंदराम सिंघी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।