NEXT 5 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के आडसर बास स्थित श्री हरिराम बाबा मंदिर में चल रहे कार्तिक स्नान महोत्सव का बुधवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। मंदिर परिसर में विधिवत हवन कर श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा का पुण्य लाभ लिया।

पंडित कृष्ण शर्मा ने बताया कि पूर्णिमा से एक दिन पूर्व प्रातः 7 बजे माताओं-बहनों को कार्तिक महात्म्य कथा सुनाई गई। कथा में भगवान शंकर और दैत्य जलंधर के युद्ध की दिव्य गाथा का वर्णन किया गया। साथ ही तुलसी पूजन एवं तुलसी विवाह से जुड़ी प्रसिद्ध कथा ‘तुलसी दाता सत की दाता’ का बखान भी किया गया।
पंडित शर्मा ने बताया कि कथा के समापन पर हवन कर पूर्णाहुति दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मंदिर के पुजारी श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि आज शाम 7 बजे मंदिर परिसर में देव दीपावली का आयोजन किया जाएगा। दीपों की रोशनी से दरबार सजाया जाएगा और मंगल आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।















