
श्रीडूंगरगढ़ में वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की शुरुआत, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया पौधरोपण
NEXT 5 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राज्य सरकार के निर्देश पर गुरुवार से प्रदेशभर में शुरू हुए “वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान” के तहत श्रीडूंगरगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष आयोजन किया गया। सुबह 7:30 बजे कृषि उपज मंडी स्थित मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर कलश लिए बड़ी संख्या में महिलाएं वन विभाग की नर्सरी की ओर रवाना हुईं। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत, राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, एसडीएम उमा मित्तल सहित प्रशासनिक अमला व जनप्रतिनिधि पैदल साथ चले।

वन विभाग की नर्सरी पहुंचने के बाद कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने पौधरोपण किया। आरएफएस सत्यपाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर विधायक ताराचन्द सारस्वत, राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार, एसडीएम उमा मित्तल, भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाईं सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे लगाए। विधायक सारस्वत ने पीपल वृक्ष का पूजन कर पर्यावरण संरक्षण की परंपरा को सशक्त किया।

मंच से संबोधित करते हुए अतिथियों ने आमजन से रोजमर्रा की जिंदगी में प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने, अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और पेड़ों की सुरक्षा व संवर्द्धन का आह्वान किया। उपस्थित नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।

इस मौके पर तहसीलदार, बीडीओ, पार्षदगण, जागरूक नागरिक वनकर्मी मौजूद रहे। वन विभाग की ओर से रेंजर सुभाष सिंह, वनपाल हरिकिशन, वनरक्षक राजेन्द्र बारोठिया, सीताराम, द्रौपदी, सुभाष, गिरधारी, लोकेश और मंजू ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और पौधरोपण किया।

