NEXT 14 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नायक समाज में संवैधानिक जागरूकता, शिक्षा के प्रसार और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन को लेकर जन-जागृति अभियान की शुरुआत श्रीडूंगरगढ़ तहसील से की गई। यह अभियान बीकानेर जिले की सभी तहसीलों के मुख्यालयों और ग्राम पंचायत स्तर तक चलाया जाएगा।
अभियान से जुड़े समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य नायक समाज को अनुसूचित जनजाति से जुड़े संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना और समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना है। साथ ही सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए भी लगातार जनसंपर्क किया जाएगा।
श्रीडूंगरगढ़ तहसील से कुंदन नायक सुडसर ने कहा कि राजस्थान में नायक समाज को अब तक उसका संवैधानिक अनुसूचित जनजाति का अधिकार नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि सरकार से लंबे समय से यह मांग की जा रही है कि नायक समाज को उसका वैधानिक अधिकार दिया जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जनजाति अधिकार अभियान पूरे राजस्थान में चलाया जाएगा और जब तक सरकार द्वारा नायक समाज की मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन और जागरूकता अभियान जारी रहेगा।















नायक समाज में बस कभी इर्ष्या की भावना नहीं होनी चाहिए