स्वामित्व भूखंड वालों के लिए सुनहरा अवसर, आवेदन आमंत्रित
NEXT 7 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत उन जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभ मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है, जिनके पास स्वयं के नाम पट्टे वाला खाली भूखंड उपलब्ध है। यह योजना खासतौर से उन लोगों के लिए है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अब तक अपने स्वयं के पक्के मकान का सपना पूरा नहीं कर पाए हैं।
योजना के बारे में जानकारी देते हुए जितेंद्र भोजक ने बताया कि पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपने सपनों का घर बना सकें। उन्होंने बताया कि यह योजना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है, और इससे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी सम्मानजनक जीवन यापन का अवसर मिलेगा।
जितेंद्र भोजक ने अपील की है कि इच्छुक पात्र लाभार्थी बिना विलंब किए नगरपालिका में संपर्क कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।