NEXT 23 फरवरी, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर बाबा भैरूंनाथ के भक्तों के लिए भक्ति और श्रद्धा से भरी रात आयोजित की जाएगी। तोलियासर-सातलेरा मार्ग पर कांकड़ भैरूं जी महाराज के मंदिर में 25 फरवरी, मंगलवार की रात को विशाल रात्रि जागरण होगा।
मंदिर पुजारी कालूराम नाई ने बताया कि इस आयोजन में किशन एंड पार्टी द्वारा बाबा भैरूंनाथ के भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी। इसके अलावा, बाबा भैरूं नाथ के महापूजन का आयोजन भी होगा। जागरण में भाग लेने के लिए आसपास के कई गांवों से श्रद्धालु उमड़ने की उम्मीद है।
भक्तों के लिए विशेष भंडारा
जागरण से पहले मंगलवार शाम को महाप्रसाद का भंडारा भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। पुजारी ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है।
भैरूंनाथ के भजनों से सजेगी रात, होगा विशाल जागरण और भंडारा

Published on:
