NEXT 9 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राज्य के आठवीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों के लिए अब छात्रवृत्ति पाने का मौका आने वाला है। नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा (एनएमएमएस)-2026 का आयोजन 16 नवंबर को होगा। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
राज्य में 96 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर ने परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
सहायक निदेशक अरविंद शर्मा ने बताया कि राज्य के 41 जिलों में कुल 404 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
96 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
एडमिट कार्ड 10 नवंबर तक जारी कर दिए जाएंगे।
2 से 5 बजे तक एक ही पारी में होगी परीक्षा
एनएमएमएस परीक्षा एक ही पारी में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
कुल 180 प्रश्न होंगे जिन्हें तीन घंटे में हल करना होगा।
परीक्षा दो भागों में विभाजित होगी-
मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT): 90 प्रश्न, जिनसे विद्यार्थियों की तार्किक व आलोचनात्मक क्षमता परखी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT): 90 प्रश्न, जो कक्षा 7वीं व 8वीं के विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और गणित विषयों से होंगे।
उत्तीर्णता के लिए 40% अंक जरूरी
परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 40% अंक और
एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को 32% अंक हासिल करना जरूरी है।
दिव्यांग विद्यार्थियों को 3% आरक्षण का लाभ मिलेगा।
राजस्थान का कोटा 5471, मेरिट से होगा चयन
राजस्थान को इस योजना में 5471 विद्यार्थियों का कोटा मिला है।
96 हजार अभ्यर्थियों में से मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया जिलेवार और श्रेणीवार वर्गीकरण के आधार पर होगी।
छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी का जिला मेरिट लिस्ट में आना जरूरी रहेगा।
9वीं से 12वीं तक मिलेगी 12 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति
एनएमएमएस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक नियमित अध्ययनरत रहने पर प्रतिवर्ष ₹12,000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
यह राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए सीधे विद्यार्थी के बैंक खाते में जमा होगी।















