NEXT 25 फरवरी, 2025। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्रीगंगानगर-कोलकाता-श्रीगंगानगर पैसेंजर सह पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में एक ट्रिप का विस्तार किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04731 श्रीगंगानगर से 5 मार्च 2025 को रात 11:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जयपुर में 6 मार्च को शाम 4:00 बजे पहुंचेगी और 4:10 बजे प्रस्थान कर 8 मार्च को सुबह 8:50 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04732 कोलकाता से 9 मार्च 2025 को सुबह 9:05 बजे रवाना होकर 10 मार्च को रात 7:20 बजे जयपुर पहुंचेगी और 7:30 बजे प्रस्थान कर 11 मार्च को सुबह 11:45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, जैतसर, सूरतगढ़, लूणकरनसर, लालगढ़, बीकानेर, नापासर, श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, रशीदपुर खोरी, सीकर, रींगस, चौमूं सामौद, जयपुर, खातीपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, गोविंदगढ़, डींग, मथुरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय), गया, पारसनाथ, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान और कोलकाता स्टेशनों पर ठहरेगी।
इस ट्रेन में 7 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय कुर्सीयान, 5 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड और 2 पार्सलयान सहित कुल 20 डिब्बे होंगे। रेलवे ने बताया कि इस रेलसेवा में पार्सल बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिससे व्यापारियों को माल परिवहन में सहूलियत मिलेगी।
(यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या आरक्षण केंद्र से जानकारी जरूर लें।)