NEXT 19दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ में मूर्ति पूजक समुदाय की चार साध्वियों के पदार्पण का अवसर एक आध्यात्मिक और सामाजिक संगम बन गया। साध्वियों के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख अपने पार्षदों और प्रतिनिधियों के साथ राजकीय रूपा देवी स्कूल पहुंचीं।
साध्वी सिद्धांत ज्योति महाराज ने इस मौके पर अपनी आगामी चातुर्मास यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनका अगला पड़ाव मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में होगा। उन्होंने अंजू पारख की सामाजिक और राजनीतिक सेवाओं की सराहना की और उन्हें समाज व देश सेवा के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान साध्वियों ने मंगल पाठ सुनाकर उपस्थित लोगों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की। अंजू पारख ने अपने संबोधन में साध्वियों के दर्शन को अपने लिए सौभाग्य बताया और इंदौर में पुनः दर्शन करने की बात कही।
इस दौरान साध्वी अर्हद ज्योति, आराध्याय ज्योति, साध्वी ज्योति ने नेता प्रतिपक्ष के साथ आए पार्षद व प्रतिनिधियों को मंगल पाठ सुनाया। इस दौरान राजकीय रूपा देवी स्कूल के संस्था प्रधान उमाशंकर सारण, स्कूल अध्यापक मालचंद चौधरी, परताराम बाना, पार्षद प्रतिनिधि दाऊद काजी, यूसुफ चूनगर, राजू माली, संदीप मारू, मनोज पारख, कादर सब्जीफरोज, हीरालाल कूकना, मुस्ताक अली काजी, जितेंद्र वाल्मीकि, लालचंद कूकना व बाबूलाल वाल्मीकि सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।