NEXT 10 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। स्वर्णकार समाज श्रीडूंगरगढ़ के सबसे बुजुर्ग सदस्य 98 वर्षीय धर्मचंद स्वर्णकार (मौसूण) ने रविवार को सनातन श्मशान भूमि मुक्तिधाम समिति परिसर में पौधा रोपण किया। उम्र के इस पड़ाव में भी उनका जज़्बा देखते ही बनता है।
वयोवृद्ध धर्मचंद ने न सिर्फ पौधा लगाया बल्कि पूरे मुक्तिधाम परिसर का पैदल भ्रमण भी किया। उनकी सक्रियता और ऊर्जा देखकर उपस्थित लोग प्रेरित हुए।
मुक्तिधाम समिति के कोषाध्यक्ष बाबूलाल सहदेवड़ा ने बताया कि धर्मचंद जी का यह प्रयास समाज के लिए मिसाल है। उन्होंने सभी से हरियाली और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।