NEXT 9 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। सेवादार आनंद जोशी मंगलवार को एक व्यक्ति को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने जांच के बाद उसे कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह के साथ अनाथ आश्रम भिजवा दिया।

जोशी ने बताया कि वह व्यक्ति अपना नाम प्रमोद और पिता का नाम फूलचंद बता रहा है। गांव अलाड़ी बता रहा है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति सोमवार को बिग्गा में देखा गया था और मंगलवार को हेमासर की रोही में नजर आया।
फिलहाल पुलिस ने उसे सुरक्षित आश्रम में रखवा दिया है और अब उसके परिजनों की तलाश की जा रही है।
