NEXT 1 अप्रैल, 2025। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का पद खत्म कर उसकी जगह सीनियर लेक्चरर का नया पद सृजित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने लेक्चरर को प्रमोशन देने के लिए यह नई व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई है। अब राज्य के सभी सीनियर सेकंडरी स्कूलों में सीनियर लेक्चरर नियुक्त किए जाएंगे, जिन्हें पदोन्नति के जरिए भरा जाएगा।
शिक्षा सेवा नियमों में संशोधन की तैयारी
शिक्षा विभाग ने राजस्थान शिक्षा सेवा नियमों में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत शिक्षा ग्रुप एक ने निदेशालय से प्रस्ताव मांगे हैं। अब निदेशालय सीनियर लेक्चरर के पद की योग्यता और कार्य विभाजन को लेकर प्रस्ताव तैयार करेगा। शिक्षा ग्रुप से स्वीकृति मिलने के बाद ही इन पदों का आवंटन किया जाएगा और फिर लेक्चरर्स को सीनियर लेक्चरर के रूप में प्रमोशन दिया जाएगा।
वेतन और जिम्मेदारियां पूर्ववत रहेंगी
हालांकि पद का नाम बदला जा रहा है, लेकिन वेतन निर्धारण पहले की तरह रहेगा। सीनियर लेक्चरर को एल-14 वेतनमान के तहत वेतन मिलेगा। इन पदों को स्कूलों में प्रिंसिपल के बाद सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। यदि किसी स्कूल में प्रिंसिपल का पद रिक्त होगा, तो सीनियर लेक्चरर को कार्यभार सौंपा जाएगा।
शिक्षा विभाग के इस निर्णय को प्रशासनिक सुधार के रूप में देखा जा रहा है। इससे शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया सरल होगी और स्कूलों में प्रशासनिक व्यवस्था अधिक संगठित हो सकेगी।