NEXT 6 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास, श्रीडूंगरगढ़ में गुरुवार को राष्ट्रीय जाट शताब्दी सम्मेलन (जो 9 नवम्बर को पुष्कर, अजमेर में आयोजित होगा) का पोस्टर विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में पुष्कर सम्मेलन के सह संयोजक संजय घिंटाला, टीम सदस्य राकेश सिहाग व सुखदेव सिहाग, एडवोकेट श्यामसुन्दर आर्य, सोहन गोदारा, मास्टर प्रभुराम बाना, श्रवण कुमार भाम्भू, पूनम नैण, रामचन्द्र गीला, सहिराम सायच, शंकरलाल जाखड़, रेवंतराम खिलेरी, गोविंदराम बाना, हरलाल भाम्भू, दयानन्द बेनीवाल, भंवरलाल जाखड़, रामनिवास जाखड़ व सुशील सेरडिया सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

सम्मेलन में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सोहन गोदारा को श्रीडूंगरगढ़ प्रभारी नियुक्त किया गया। उपस्थित गणमान्यजनों ने क्षेत्र के लोगों से पुष्कर में आयोजित इस ऐतिहासिक सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।















