NEXT 24 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। प्रजापति शिक्षा सेवा समिति की ओर से आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। समारोह 26 अक्टूबर को होगा। आयोजन को लेकर प्रजापति समाज के लोगों में उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है।

समिति अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद बासनीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं सहित सभी सरकारी सेवा में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा।

बासनीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया गया है।















