#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

हथकड़ी खोलकर कैदी ट्रेन से फरार, पुलिसकर्मियों को आ गई नींद, पुलिस में हड़कंप

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 18 मार्च, 2025। बीकानेर सेंट्रल जेल से हरियाणा पेशी के लिए ले जाया गया कैदी वापसी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी आकाश उर्फ खूंटी (पुत्र बलबीर, उम्र 25 वर्ष) को पुलिस अवध-आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से वापस ला रही थी। रास्ते में पुलिसकर्मियों को नींद आ गई, जिसका फायदा उठाकर कैदी ने अपनी हथकड़ी खोली और फरार हो गया।

घटना लालगढ़ से पहले कानासर के पास हुई, जब पुलिसकर्मियों की आंख खुली तो कैदी गायब था। इसके बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई और फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी गई है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group