अधिवक्ताओं, वन विभाग, न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

NEXT 5 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। आने वाली पीढ़ियों के लिए हम स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण देकर जाएं और इसके लिए जरूरत है कि हम पेड़ काटे नहीं, बल्कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए और उनका संरक्षण व संवर्द्धन करें। यह प्रेरणादायक वक्तव्य एसीजेएम हर्षकुमार ने कोर्ट परिसर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण करते हुए दिया। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुरुवार को स्थानीय न्यायालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के सान्निध्य में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, वन विभाग के कार्मिकों और न्यायालय स्टाफ ने भाग लिया। सभी ने मिलकर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।

मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ न्यायाधीश हर्षकुमार, एडीजे कोर्ट के अपरलोक अभियोजक सोहननाथ सिद्ध, पूर्व अपरलोक अभियोजक गोपीराम जानू, बार अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, अभियोजन अधिकारी सपन कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी सुभाष चंद्र वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराम चौधरी, राधेश्याम दर्जी, जगदीश बाना, मांगीलाल नैण, किशन स्वामी, सुखदेव व्यास, जितेंद्र स्वामी, पूर्व सचिव गणेशराम मेघवाल सहित अन्य अधिवक्ताओं ने पौधारोपण किया।

वन विभाग की टीम भी रही सक्रिय
वन विभाग की ओर से वनपाल हरिकिशन बालवान, वनरक्षक गिरधारी लाल, सुभाष, राजेन्द्र बारोठिया, द्रोपती तथा तकनीशियन लालचंद कार्यक्रम में मौजूद रहे और पौधे लगाने में सहयोग किया।
इस अवसर पर न्यायालय के सुरक्षाकर्मी कालू सिंह, रिछपाल सिंह और गोरधन सिंह सहित कर्मचारी सतीश कुमार व रामावतार प्रजापत ने भी सहभागिता निभाई। तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव जगदीश ने कार्यक्रम का समन्वय किया।

अनन्य ने भी दिया संदेश
पौधरोपण के दौरान वरिष्ठ न्यायाधीश हर्षकुमार के चार वर्षीय पुत्र अनन्य ने भी पौधारोपण कर अपनी समकक्ष पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। अनन्य ने बताया कि उसे प्राकृतिक स्थान और हरे- भरे पेड़, पक्षियों का कलरव पसंद है।

