NEXT 6 मई, 2025। ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति का उपखंड कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को 205वें दिन भी जारी रहा। समिति के सदस्यों ने प्रशासन पर गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार वार्ता होने के बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।

समिति का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों, जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से कई बार बात हो चुकी है, परंतु अभी तक ट्रॉमा सेंटर निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे आमजन में रोष बढ़ता जा रहा है।
धरने में मंगलवार को पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, हरिप्रसाद सिखवाल, रामकिशन गावड़िया, मदनलाल प्रजापत, तोलाराम ज्याणी, शेखर रेगर, हड़मान कूकणा, मुखराम नायक सहित कई समर्थक पहुंचे और समर्थन जताया। सभी ने जल्द से जल्द ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को दोहराया।