#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

205वें दिन भी जारी रहा ट्रॉमा सेंटर निर्माण को लेकर धरना, प्रशासन पर लग रहा अनदेखी का आरोप

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 6 मई, 2025। ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति का उपखंड कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को 205वें दिन भी जारी रहा। समिति के सदस्यों ने प्रशासन पर गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार वार्ता होने के बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।

समिति का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों, जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से कई बार बात हो चुकी है, परंतु अभी तक ट्रॉमा सेंटर निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे आमजन में रोष बढ़ता जा रहा है।

धरने में मंगलवार को पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, हरिप्रसाद सिखवाल, रामकिशन गावड़िया, मदनलाल प्रजापत, तोलाराम ज्याणी, शेखर रेगर, हड़मान कूकणा, मुखराम नायक सहित कई समर्थक पहुंचे और समर्थन जताया। सभी ने जल्द से जल्द ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को दोहराया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group