NEXT 6 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष एवं भिक्षु चेतना वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ में भिक्षु भावांजलि – एक संगीतमय श्रद्धांजलि का भव्य आयोजन हुआ। सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी संगीतश्री एवं साध्वी डॉ. परमप्रभा के पावन सान्निध्य में हुई इस विशाल भिक्षु भजन संध्या में भक्ति रस की अविरल धारा बही।

दिल्ली से आए पुलकित बरडिया ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से माहौल को भावविभोर कर दिया। उनके साथ साध्वी संगीतश्री, साध्वी कर्तव्ययशा, साध्वी श्रेयसप्रभा, स्वरलहरी टीम, सुमित बरडिया, पारुल लूनिया, बोथरा ब्रदर्स, अंजू पारख, संजय झाबक, मोहनलाल सेठिया व तेयुप टीम सहित अनेक कलाकारों ने सुरों से संध्या को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान तेयुप सदस्य सुमित श्यामसुखा ने आचार्य भिक्षु की आकर्षक चित्रकला प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। आयोजन तेरापंथ युवक परिषद् व किशोर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

तेयुप अध्यक्ष विक्रम मालू ने कहा कि आचार्य भिक्षु के आदर्शों पर आधारित यह संगीतमय श्रद्धांजलि समाज के लिए प्रेरणादायी सिद्ध हुई। मंत्री पीयूष बोथरा ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और सभी ने भक्ति के इस अद्भुत माहौल का आनंद लिया।

कार्यक्रम का संयोजन अध्यक्ष विक्रम मालू एवं उपाध्यक्ष रजत सिंघी ने किया। इस अवसर पर एमबीडीडी संयोजक ईश्वर चौरडिया, हरीश डागा, अशोक झाबक सहित तेरापंथ युवक परिषद्, किशोर मंडल, तेरापंथी सभा, महिला मंडल, कन्या मंडल, अणुव्रत समिति, ओसवाल पंचायत सहित अनेक संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।