#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ में खुले नालों से बढ़ रहा हादसों का खतरा, प्रशासन बेखबर

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 24 फरवरी, 2025। कस्बे के मुख्य बाजार गांधी पार्क के पास बने बड़े नाले हादसों का सबब बनते जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा इन्हें खुला छोड़ने और समय पर मरम्मत न कराने के कारण इनके किनारे टूट चुके हैं, जिससे ये खतरनाक खड्डों में तब्दील हो गए हैं।


आज सुबह एक जीप मुड़ते समय खुले नाले में गिर गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों ने मिलकर जीप को बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शी आरटीआई एक्टिविस्ट ललितसिंह ओड के अनुसार, “इस मोड़ पर आए दिन चौपहिया वाहन नाले में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि कोई बड़ी अनहोनी न हो।”


स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि नालों को ढका जाए और उनकी उचित मरम्मत कराई जाए, ताकि सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को राहत मिल सके।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group