NEXT 21 मई, 2025। शराब और अपराध दोनों एक दूसरे के समानांतर चलते हैं और क्षेत्र में दिनोंदिन शराब का प्रचलन बढ़ता जा रहा है तो वहीं अपराध की वारदातें भी बढ़ रही है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के दक्षिण दिशा में स्थित शिवनगर कॉलोनी इन दिनों शराबियों का अड्डा बनती जा रही है। कॉलोनी के आसपास के निवासी लगातार असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा के विधि प्रकोष्ठ के बीकानेर जिलाध्यक्ष एडवोकेट सत्यनारायण प्रजापत ने उपखण्ड मजिस्ट्रेट को डाक जरिये पत्र देते हुए बताया कि प्रतिदिन सूर्यास्त के बाद रात 8 बजे से लेकर 11 बजे तक कुछ असामाजिक तत्व बोलेरो, स्विफ्ट, कार और मोटरसाइकिल लेकर कॉलोनी की सड़कों पर जमावड़ा लगाते हैं और खुलेआम शराब पीते हैं।
इस बारे में पूर्व में भी वहां के निवासियों द्वारा आपत्ति जताई गई है परन्तु कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण असामाजिक तत्त्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। एडवोकेट सत्यनारायण ने बताया कि प्रताप बस्ती के लोग झंवर बस स्टैंड, नेशनल हाईवे- 11 और जैसलसर कच्चे रास्ते की ओर आवागमन हेतु शिवनगर कॉलोनी से होकर गुजरते हैं। इसी मार्ग से ग्राम रीड़ी का रास्ता भी जाता है। लेकिन अब इन शराबियों के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रहवासियों ने आरोप लगाया कि शराब पीने वाले न केवल वाहन के अंदर और सड़क पर शराब पीते हैं, बल्कि बोतलें भी सड़क पर फोड़ देते हैं। इससे वातावरण दूषित होता है और महिलाओं एवं बच्चों का कॉलोनी में निकलना दूभर हो गया है।
एडवोकेट प्रजापत ने कार्यवाही के लिए सीओ और थानाधिकारी को भी पत्र भेजा है और पुलिस प्रशासन से अपील की है कि रोजाना शाम 8 बजे से रात 11 बजे तक गश्त बढ़ाई जाए और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि कॉलोनी में फिर से शांति और सुरक्षा का माहौल बन सके।