#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र


शराबियों के अड्डे बन रहे हैं शिवनगर कॉलोनी के मार्ग, राहगीरों का निकलना हुआ मुश्किल, प्रजापत ने की कार्यवाही की मांग

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 21 मई, 2025। शराब और अपराध दोनों एक दूसरे के समानांतर चलते हैं और क्षेत्र में दिनोंदिन शराब का प्रचलन बढ़ता जा रहा है तो वहीं अपराध की वारदातें भी बढ़ रही है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के दक्षिण दिशा में स्थित शिवनगर कॉलोनी इन दिनों शराबियों का अड्डा बनती जा रही है। कॉलोनी के आसपास के निवासी लगातार असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा के विधि प्रकोष्ठ के बीकानेर जिलाध्यक्ष एडवोकेट सत्यनारायण प्रजापत ने उपखण्ड मजिस्ट्रेट को डाक जरिये पत्र देते हुए बताया कि प्रतिदिन सूर्यास्त के बाद रात 8 बजे से लेकर 11 बजे तक कुछ असामाजिक तत्व बोलेरो, स्विफ्ट, कार और मोटरसाइकिल लेकर कॉलोनी की सड़कों पर जमावड़ा लगाते हैं और खुलेआम शराब पीते हैं।

इस बारे में पूर्व में भी वहां के निवासियों द्वारा आपत्ति जताई गई है परन्तु कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण असामाजिक तत्त्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। एडवोकेट सत्यनारायण ने बताया कि प्रताप बस्ती के लोग झंवर बस स्टैंड, नेशनल हाईवे- 11 और जैसलसर कच्चे रास्ते की ओर आवागमन हेतु शिवनगर कॉलोनी से होकर गुजरते हैं। इसी मार्ग से ग्राम रीड़ी का रास्ता भी जाता है। लेकिन अब इन शराबियों के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रहवासियों ने आरोप लगाया कि शराब पीने वाले न केवल वाहन के अंदर और सड़क पर शराब पीते हैं, बल्कि बोतलें भी सड़क पर फोड़ देते हैं। इससे वातावरण दूषित होता है और महिलाओं एवं बच्चों का कॉलोनी में निकलना दूभर हो गया है।

एडवोकेट प्रजापत ने कार्यवाही के लिए सीओ और थानाधिकारी को भी पत्र भेजा है और पुलिस प्रशासन से अपील की है कि रोजाना शाम 8 बजे से रात 11 बजे तक गश्त बढ़ाई जाए और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि कॉलोनी में फिर से शांति और सुरक्षा का माहौल बन सके।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 शानदार आतिशबाजी के साथ SDPL सीजन-3 का आगाज, IPL तर्ज पर हुआ ऑक्शन, 14 टीमों की एंट्री🟢 28 से 30 अगस्त तक पूनरासर धाम में भादवा मेला: कलेक्टर, एसपी समेत 6 अफसरों को ट्रस्ट ने भेजा पत्र, 5 बड़े इंतजाम मांगे🟢 रमेश भादू युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बने🟢 17 दिन की निराहार तपस्या करने वाली अंकिता डाकलिया का भव्य अभिनंदन🟢 बस-बाइक में भिड़ंत, दो घायल, रेफर🟢 राखी और मेंहदी रचाई… सजी महिलाओं की रचनात्मकता, 15 बहनों ने लिया भाग