NEXT 13 मई, 2025। मंगलवार सुबह ठुकरियासर गांव में एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय युवक की जान चली गई। युवक खेत में पानी निकालने के लिए कुंड पर चढ़ा था, तभी जर्जर छत ढह गई और वह कुंड में जा गिरा। करीब दो घंटे तक किसी को इसकी जानकारी नहीं मिली। जब कोई व्यक्ति वहां पानी पीने पहुंचा, तब जाकर हादसे का पता चला।
जानकारी के अनुसार, सांवरमल (25) पुत्र किसनाराम मेघवाल सुबह अपने खेत में बकरियां चरा रहा था। खेत में बने पुराने कुंड से पानी निकालने के लिए वह ऊपर चढ़ा, तभी छत टूट गई और वह सीधे नीचे गिर गया। काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो किसी राहगीर ने झांक कर देखा। परिजनों को सूचना दी गई। युवक को बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।