
NEXT 16 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ के शिव मानव कल्याण वृद्धाश्रम व अनाथ आश्रम में रह रहे एक व्यक्ति का रविवार को देहावसान हो गया। जिसका आज गुरुवार को सेवादारों द्वारा ससम्मान अंतिम संस्कार सनातन मोक्षधाम में किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद स्वामी ने बताया कि सरकारी नियमों के अंतर्गत 72घण्टों तक मृतक के परिजनों का इंतजार और संपर्क का प्रयास किया गया। आज गुरुवार शाम को जैन समाज के युवा कार्यकर्ता सुमति पारख द्वारा अंतिम संस्कार की सामग्री सहयोग स्वरूप प्रदान की गई और मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान अशोक झाबक, ओमप्रकाश, जावेद बहलिम, आमिर खोखर, नरपत सिंह, कन्हैयालाल, प्रवीण स्वामी आदि मौजूद रहे।
बहुत अच्छा काम किया सर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद