NEXT 4 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जिससे आमजन में भय और असुरक्षा की भावना गहराने लगी है। बीते चौबीस घंटों में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरियों ने आमजन को आशंकित कर दिया है।
पहली घटना में, श्रीडूंगरगढ़ निवासी ढोलक वादक हंसराज भोपा की नई मोटरसाइकिल तोलियासर गांव में भैरव मंदिर के सामने से उस समय चोरी हो गई जब वह जागरण कार्यक्रम में भाग लेने गया था। गुरुवार तड़के करीब 3 बजे दो अज्ञात चोर बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी वारदात, देवनारायण कॉलोनी स्थित नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय परिसर में हुई, जहां चोरों ने रात के समय परिसर में घुसकर केबल चोरी कर ली तथा मोटर पंप चुराने का प्रयास भी किया। प्राचार्य महावीर नाथ ने पुलिस को परिवाद सौंपते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है। इससे पहले भी यहां चोरी का प्रयास हो चुका है।
तीसरी घटना, मुख्य बाजार टैक्सी स्टैंड के पास की है, जहां टिफिन देने आए एक बालक की नई साइकिल एक किशोर चुरा कर ले गया। असलम छिंपा ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा साइकिल बाहर खड़ी कर दुकान में गया और जब लौटा तो साइकिल गायब थी। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया है।