NEXT 9 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। ट्रॉमा सेंटर व उपजिला अस्पताल की मांग को लेकर जारी आंदोलन अब और तेज होने वाला है। बुधवार को धरना स्थल पर संघर्ष समिति की अहम बैठक हुई, जिसमें आगामी रणनीति तय की गई। बैठक में पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा – “मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान शांतिपूर्ण ज्ञापन देने जा रहे लोगों को गिरफ्तार करना और सुबह-सुबह छात्र नेताओं को घर से उठाना, यह तानाशाही है, लोकतंत्र की हत्या है।”

पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार जनता की आवाज़ से डर रही है, तभी दमन का रास्ता चुना गया है।
मुख्यमंत्री की घोषणा को बताया जुमला
संघर्ष समिति के मदनलाल प्रजापत, राजेन्द्र प्रसाद स्वामी, रामकिशन गावड़िया और प्रकाश गांधी ने सीएम की घोषणा पर सीधा सवाल उठाया और कहा कि “कल सीएम ने सभा में कहा कि ट्रॉमा सेंटर हम बनाएंगे, जमीन भी हम देंगे और पैसा भी। लेकिन ऐसी घोषणाएं पहले भी कई बार हुई हैं। हमें अब कागज़ी बातें नहीं, धरातल पर काम चाहिए।”
झंवर बस स्टैंड वाली भूमि पर ही चाहिए निर्माण
समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि ट्रॉमा सेंटर का निर्माण पूर्व में निर्धारित झंवर बस स्टैंड के पास की भूमि पर ही होना चाहिए। जब तक इसी जगह निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, धरना जारी रहेगा।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद:
पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, मदनलाल प्रजापत, रामकिशन गावड़िया, प्रकाश गांधी, एसएफआई जिला सह-संयोजक विवेक लावा, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी, गिरधारी जाखड़, राजाराम गोदारा, जगदीश रेगर, सुभाष जावा, सतुनाथ, अमीर खान, मालाराम कुलड़िया, लालाराम सारण (उपसरपंच टेऊ), मुखराम नायक, रेवंतराम मेघवाल, काननाथ सिद्ध, भंवरलाल प्रजापत, हरी सिखवाल, चुन्नीलाल टाडा, सुनील (सरपंच टेऊ), चोखाराम गोदारा, जावेद बहलीम, सोहनलाल महिया, डूंगर महिया सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।