NEXT 07 मार्च, 2025, श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल ने गुरुवार रात ग्राम कितासर भाटियान और कितासर बिदावतान में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत कितासर बिदावतान के ढोलियों के मोहल्ले में नलकूप खराब होने से पेयजल आपूर्ति बाधित थी। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता कैलाश वर्मा को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन की मरम्मत या उसे नकारा घोषित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साथ ही, सभी सरकारी भवनों की स्थिति का सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
विद्युत आपूर्ति समस्या को लेकर भी ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई। दोनों ग्राम पंचायतों की बिजली लाइन एक साथ होने के कारण शटडाउन की स्थिति में पूरे क्षेत्र की आपूर्ति बाधित हो जाती है। इस पर विद्युत विभाग को समाधान के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, विद्यालय में कम वोल्टेज से बिजली उपकरणों की समस्या तथा पंचायत कार्यालय के आगे ढीले बिजली तारों को ठीक करने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
रात्रि चौपाल देर रात तक चली, जिसमें उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायतों को संपर्क पोर्टल पर अपलोड कर तुरंत समाधान की प्रक्रिया शुरू करवाई।