NEXT 12 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर में संघ ध्वजा बंध धारी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संघ अध्यक्ष के.के. जांगिड़ ने आगामी धार्मिक यात्रा की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार संघ की तीसरी फैरी दिनांक 21 अगस्त 2025 (गुरुवार) को प्रातः 7:45 बजे बाबा रामदेव मंदिर, सरकारी हॉस्पिटल से बाबा की ज्योत आरती के साथ धूमधाम से रवाना होगी।

बैठक में बनवारी स्वामी, रामप्रताप सारस्वत, दिलीप सिंह राजपूत व धर्मचंद तावणिया ने बताया कि इस बार महिलाओं के लिए अलग से विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे सभी श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके। संघ द्वारा यात्रियों के लिए गणवेश अनिवार्य रूप से निर्धारित किया गया है। पुरुषों के लिए टी-शर्ट व पायजामा, तथा महिलाओं के लिए साड़ी की व्यवस्था संघ द्वारा की गई है।
यात्रा के लिए शुल्क ₹4100/- रखा गया है। यात्रा में सभी प्रकार की सुविधाएँ संघ द्वारा उपलब्ध करवाई जाएँगी। यात्रियों की संख्या सीमित 100 रखी गई है, अतः इच्छुक श्रद्धालु समय रहते रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं व अपनी गणवेश प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर नरेंद्र कूकना, लीलाधर सुथार, रामदेव सोनी, विकास भार्गव, नारायण प्रजापत, रामदेव व कन्हैयालाल स्वामी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें:
📞 90246 60446
📞 80580 58805
📞 73405 59726