NEXT 26 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पूनरासर हनुमानजी मेले के दौरान उमड़ने वाली भीड़ और पदयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यातायात पुलिस ने तीन दिन का विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। 28 से 30 अगस्त तक नेशनल हाइवे-11 पर म्यूजियम सर्किल बीकानेर से गुसाईंसर तक वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। बीकानेर यातायात प्रभारी एच. एम. कृष्णकुमार महरिया ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और जाम की स्थिति से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

बीकानेर से जयपुर जाने वाले सभी वाहन म्यूजियम सर्किल से होते हुए पूर्ण सिंह सर्किल, पंचशती सर्किल, शिवबाड़ी चौराहा, शिवबाड़ी मंदिर के सामने से होकर जोहड़ बीड़, नापासर फांटा, नापासर और गुसांईसर होते हुए सेरूणा मार्ग से जयपुर की ओर जाएंगे। वहीं जयपुर से बीकानेर आने वाले वाहन गुसांईसर से नापासर मार्ग, कैमल फार्म और जोहड़ बीहड़ के पास से होकर बीकानेर प्रवेश करेंगे। इसके अलावा सेवा वाहनों के लिए नौरंगदेसर कच्चे मार्ग से बीछवाल बाइपास, पेमासर फांटा, बम्बलू होते हुए नौरंगदेसर तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है।
मेले के दौरान हाईवे पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए कड़े निर्देश भी जारी किए गए हैं। सेवा समिति दल अपने टैंट जयपुर की ओर जाने वाली सड़क की बाईं ओर 50 फीट दूरी पर ही लगाएंगे। डीजे सिस्टम वाले वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे और सड़क के दाहिनी ओर किसी भी प्रकार का टैंट या स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं होगी। यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।
उधर, पूनरासर पुजारी ट्रस्ट ने भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। जयराम धर्मशाला में यात्रियों के लिए नि:शुल्क कमरे, बिस्तर, भोजन और जल की सुविधा उपलब्ध होगी। नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ की ओर से मोबाइल शौचालय और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जा रही है। ट्रस्ट के सहयोग से कोठारी हॉस्पिटल नि:शुल्क मेडिकल कैम्प लगाएगा। वहीं मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे, कतार व्यवस्था और विशेष दर्शन सुविधा की तैयारी भी की जा रही है।