NEXT 16 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नगर पालिका में फाइलों और पत्रावलियों के गायब होने के मामले अब हवा में लगे आरोप नहीं रहे। पालिका के अधिशासी अधिकारी तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा ने पालिका के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें हैरान कर देने वाली स्थिति का सामना करना पड़ा।

निरीक्षण के दौरान कई शाखाओं की महत्वपूर्ण पत्रावलियाँ नदारद पाई गईं। इस पर तहसीलदार ने कड़ी नाराजगी जताई और पालिका के समस्त शाखा प्रभारियों को आदेश दिए कि अपनी शाखा के ताले की चाबियाँ सुरक्षित रखें, ताकि दस्तावेज़ों का इधर-उधर होना रोका जा सके।
इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने कक्ष में बैठकर ही अपने आवंटित कार्य शुरू करें। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम पालिका प्रशासन में अनुशासन बढ़ाने और दस्तावेज़ों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
परन्तु आमजन में यह बात अब हवा की तरह फैल रही है और सोशल मीडिया ग्रुपों में आमजन कहते हुए दिख रहे हैं कि “जब बाड़ ही खेत को खाने लग जाये तो रखवाली किसके भरोसे होगी।” हालाँकि पालिका पर पहले भी पत्रावलियों के गायब होने के आरोप लगते रहे हैं। ऐसे में ईओ की यह सख्ती कहाँ तक असर दिखाएगी, यह भविष्य के गर्भ में छिपा है।














