#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

पीबीएम अस्पताल के संवर्धित एवं सुसज्जित प्रसूति कक्ष का हुआ भव्य लोकार्पण, श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाहों ने दिया 45 लाख रुपये का सहयोग

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 29 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के 45 भामाशाहों ने 1-1 लाख रुपये एकत्रित कर कुल 45 लाख रुपये की लागत से पीबीएम अस्पताल के प्रसूति कक्ष का संवर्धन और सुसज्जन किया। महापुरुष समारोह समिति के तत्त्वावधान में आज सुबह इस प्रसूति कक्ष का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण से हुआ।

लोकार्पण करते अतिथि


मुख्य अतिथियों का सम्मान
कार्यक्रम में एसपी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी, मुख्य अतिथि राजस्थान गौरव भीखमचंद पुगलिया, वाइस प्रिंसिपल डॉ. नौरंग महावर, स्वागताध्यक्ष डॉ. स्वाति फलोदिया, महापुरुष समारोह समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी, देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, पीबीएम सुपरिटेंडेंट डॉ. पी. के. सैनी मंचस्थ रहे। समिति ने सभी भामाशाहों को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और मंचस्थ अतिथियों को मोमेंटो और शॉल भेंट किए गए।

राजस्थान गौरव भीखमचन्द पुगलिया का सम्मान

कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य

मंचस्थ अतिथि


समिति की प्रशंसा, भामाशाहों का आभार
समिति मंत्री सुशील सेरडिया ने संस्था की प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया। समिति अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने प्रसूति कक्ष के उन्नयन की रूपरेखा साझा करते हुए भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। भामाशाह भीखमचंद पुगलिया ने कहा कि “चिंतन, निर्णय और क्रियान्वयन से ही समाज में विकास कार्य संभव होते हैं, और यह समिति इन तीनों का संगठित उदाहरण है।”

सत्यव्रत पुगलिया का सम्मान


प्रसूति कक्ष की आवश्यकता पर जोर
डॉ. नौरंग महावर ने इस पहल को समाजहित में बताते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट का चार गुना लाभ मिलेगा। देशनोक पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, पीबीएम सुपरिटेंडेंट डॉ. पी. के. सैनी ने भी विचार रखे। विजय महर्षि ने भामाशाहों का नामोल्लेख किया। कार्यक्रम में उपस्थित रामदेव बोहरा ने मौके पर एक लाख रुपये का सहयोग देने की घोषणा की।

सेसोमूं स्कूल के मूंधड़ा का सम्मान


प्रसूति कक्ष में सुविधाओं का विस्तार जरूरी
डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि इस प्रसूति कक्ष में प्रतिदिन 100 से अधिक प्रसव होते हैं, इसलिए यहां निरंतर विकास की आवश्यकता बनी रहती है। साथ ही, डॉक्टरों और मरीजों के बीच सहयोग और सद्भाव बनाए रखने पर भी जोर दिया गया, ताकि चिकित्सा सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहें।

रामदेव बोहरा का सम्मान


श्रीडूंगरगढ़ से पहुंचे सैंकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता
कार्यक्रम में रामदेव बोहरा, सेसोमूं स्कूल के प्रमुख जगदीश मूंधड़ा, कांतिकुमार पुगलिया, सत्यव्रत पुगलिया, डॉ. चेतन स्वामी, कुम्भाराम घिंटाला, निर्मल पुगलिया, एडवोकेट जगदीश भाम्भू, भंवर भोजक, दीनदयाल तावनिया, पत्रकार अशोक पारीक, रमेश प्रजापत सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। संचालन शिक्षाविद विजयराज सेवग ने किया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group