महिला की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ गंभीर मामला, दो आरोपियों पर केस दर्ज, CO करेंगे जांच
NEXT 20 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र की एक 24 वर्षीय विवाहिता महिला ने दो युवकों पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने, रुपए व गहने ठगने तथा दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला ने रिपोर्ट दी कि उसके पति बाहर नौकरी करते हैं और वह बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि युवक सोहिल खान और जाहिद नामक व्यक्ति ने उसे लगातार कॉल कर परेशान किया।
महिला का आरोप है कि आरोपियों ने किसी मोबाइल एप के जरिए उसका वीडियो एडिट कर लिया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगे। इस डर से महिला ने आरोपियों को 1.50 लाख रुपए और अपने गहने तक दे दिए। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि धमकी देकर उसे दो बार बाहर सुनसान खेत में ले जाया गया, जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया और उसका वीडियो बना लिया गया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी अब वीडियो मोहल्ले में अन्य लोगों को भी दिखा रहे हैं और 2 लाख रुपए की और मांग कर रहे हैं। नहीं देने पर जान से मारने और घर से उठवाने की धमकी दी जा रही है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच श्रीडूंगरगढ़ के वृताधिकारी (CO) निकेत कुमार को सौंपी गई है।