मुख्य समारोह रूपादेवी विद्यालय के मैदान में, परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का रहेगा आकर्षण
NEXT 6 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। 79वाँ स्वतंत्रता दिवस 2025 को गरिमामय ढंग से मनाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बुधवार को उपखण्ड कार्यालय सभागार में उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी विभागों, विद्यालयों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह 15 अगस्त को सुबह 8:30 बजे राजकीय रूपादेवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेल मैदान (नगरपालिका के पीछे) में आयोजित होगा। इससे पहले सभी सरकारी दफ्तरों व संस्थानों में प्रातः 7:30 से 8:00 बजे के बीच ध्वजारोहण होगा, ताकि सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यार्थी मुख्य समारोह में समय से पहुंच सकें।
उपखण्ड अधिकारी करेंगे ध्वजारोहण, होगा मार्च पास्ट
मुख्य समारोह में उपखण्ड मजिस्ट्रेट शुभम शर्मा ध्वजारोहण करेंगे और वृत्ताधिकारी निकेत पारीक सलामी लेंगे। राष्ट्रगान व ध्वजगीत की प्रस्तुति राबाउमावि की छात्राओं द्वारा दी जाएगी। परेड और पीटी का पूर्वाभ्यास 7 अगस्त से शुरू होगा। परेड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखेगा देशभक्ति का रंग
देशभक्ति गीतों व लोक नृत्य से ओतप्रोत प्रस्तुतियों के लिए विद्यार्थियों को दो वर्गों वरिष्ठ (कक्षा 9 से ऊपर) और कनिष्ठ (कक्षा 8 तक) में भागीदारी का मौका मिलेगा। चयनित प्रस्तुतियों का पूर्वाभ्यास 7 व 12 अगस्त को होगा। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को भी स्मृति चिन्ह व सहभागिता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
उत्कृष्ट सेवाओं पर होगा सम्मान
प्रशासन ने सभी विभागों व संस्थाओं से उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो-दो अधिकारियों/कर्मचारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के नाम 12 अगस्त तक मांगे हैं। चयन समिति 13 अगस्त को बैठक कर अंतिम नाम तय करेगी।
आयोजन की व्यवस्थाएं तय, नगरपालिका और सभी विभागों को जिम्मेदारियां
कार्यक्रम स्थल पर टेन्ट, माइक, कुर्सियों से लेकर सजावट, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, फोटोग्राफी, शॉल-मालाएं, मिठाई वितरण तक की जिम्मेदारी नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ को सौंपी गई है। पेयजल के लिए जलदाय विभाग द्वारा टैंकर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। विद्युत विभाग निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।
सुरक्षा व चिकित्सा के भी पुख्ता इंतजाम
शांति व्यवस्था हेतु थानाधिकारी तीन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पूर्व संध्या से लगाएंगे। साथ ही चिकित्सा विभाग एम्बुलेंस सहित प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करेगा। समारोह के दौरान स्काउट्स व एनएसएस वॉलंटियर्स अनुशासन व जलपान व्यवस्था संभालेंगे।
हरियाली से सजेगा स्वतंत्रता दिवस
बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण के बाद पौधारोपण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, 14 और 15 अगस्त की रात को शहीद स्मारकों, चौराहों और सरकारी भवनों पर सजावट व प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।
उपखण्ड अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय पर कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं और गरिमामय आयोजन सुनिश्चित किया जाए।
विशेष:
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया जाएगा सम्मानित।
विद्यार्थियों को मिलेगा सहभागिता प्रमाण पत्र।