श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 23 में सप्लाई बंद, 15 फीट गहरे गड्ढे खुदे, पाइप लाइन ब्लॉक
NEXT 24 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। शहर के वार्ड नंबर 23 स्थित प्रजापति मोहल्ले बिग्गाबास के लोग बीते दो महीनों से पीने के साफ पानी के लिए तरस रहे हैं। गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत के बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) ने कार्रवाई तो की, लेकिन हालात सुधारने की बजाय और बिगड़ गए।
राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा के जिलाध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) एडवोकेट सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि पिछले 10 दिन पहले विभाग ने मौहल्ले की सड़कों को तोड़कर 15 फीट गहरे गड्ढे खुदवाए और जगह-जगह पाइप लाइन को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद से पूरी सप्लाई ठप हो गई है। भीषण गर्मी में लोग बूंद-बूंद को तरस रहे हैं और मजबूरी में 500 रुपए तक में निजी टैंकर मंगवाकर प्यास बुझा रहे हैं।
35 साल पुरानी है लाइन, अब उसमें जा रहा है गंदा पानी
स्थानीय लोगों के अनुसार, पानी की पाइप लाइन करीब 35 साल पुरानी है और 15 फीट गहराई में है। उसी के ऊपर से ड्रेनेज की लाइन डाली गई थी, जो अब कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसी कारण गंदा पानी पीने के पानी में मिल रहा है। पहले ही सप्लाई कम थी, अब पूरी तरह से बंद हो गई है।
नया समाधान: दो-तीन फीट पर बिछे नई लाइन
राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा के जिलाध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) एडवोकेट सत्यनारायण प्रजापत ने इस मुद्दे पर जन स्वास्थ्य विभाग को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि इलाके में दो-तीन फीट गहराई पर नई पाइप लाइन डाली जाए और पानी की सप्लाई तुरंत बहाल की जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय पर समाधान नहीं हुआ, तो क्षेत्रवासी आंदोलन करने और जनहित याचिका दायर करने को मजबूर होंगे।