NEXT 28 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मोमासर क्षेत्र के ग्रामीणों को शनिवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। 132 केवी जीएसएस मोमासर पर रखरखाव कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभागीय एईएन राजू लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जून (शनिवार) को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक जीएसएस पर जरूरी मरम्मत व रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस दौरान मोमासर 132 केवी जीएसएस से जुड़े सभी 33 केवी फीडर बंद रहेंगे।
प्रभावित फीडर इस प्रकार हैं:
- मोमासर
- थामड़ा
- गुनाना जोहड़
- लिखमादेसर
- धीरदेसर चोटियान
- भादासर
- सत्तासर
- आडसर
इन फीडरों से जुड़े समस्त गांवों की बिजली आपूर्ति 4 घंटे बाधित रहेगी। विभाग ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है तथा इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता जताई है ताकि लोग किसी असुविधा से बच सकें।