NEXT 17 मई, 2025। बीती रात मिंगसरिया गांव में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एनएसजी कमांडो दिलीप सिंह के घर में धावा बोला। चोर घर की अलमारी और संदूकों के ताले तोड़कर करीब 400 ग्राम सोने की ज्वेलरी, 4 किलो चांदी का सामान और 1.5 लाख रुपए नकद चुरा ले गए। घटना के समय घर में जवान की मां, पत्नी और पिता सो रहे थे।

घटना की जानकारी सुबह 5 बजे परिजनों को लगी, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। वारदात की सूचना मिलते ही सरपंच किशनलाल राणा, पूर्व सरपंच किशनलाल सोनी, शिवरतन नाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचित किया गया, जिसने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए हैं।

चोरों ने घर के तीन कमरों की तलाशी लेकर कीमती गहनों और नगदी पर हाथ साफ किया। जवान इस समय श्रीनगर में ड्यूटी पर तैनात हैं। ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरा रोष है और वे जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
गांव की महिलाएं डरी-सहमी हैं और रात को अकेले रहना मुश्किल हो गया है। पुलिस का कहना है कि टीम जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।



