महाविद्यालय परिसर में चला सफाई अभियान, ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर दी जानकारी
NEXT 16 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय महारानी सुदर्शन महाविद्यालय बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य विषय “स्वच्छता ही सेवा” रहा। इस दौरान स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर और कक्षा-कक्षों में सफाई अभियान चलाया। पंखों, खिड़कियों, दरवाजों, दीवारों व छतों की सफाई कर परिसर को स्वच्छ बनाया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नवदीप सिंह बैंस ने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल महाविद्यालय तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि हर व्यक्ति को अपने घर, गली और मोहल्ले में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी इकाई प्रथम डॉ. विनोद कुमारी ने छात्राओं को स्वच्छता का महत्व बताया और स्वच्छता की शपथ दिलाई। वहीं इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हिमांशु कांडपाल ने सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने और कचरे के उचित निस्तारण के बारे में जानकारी दी।

शिविर के दूसरे सत्र में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर विशेष सत्र रखा गया। इसमें राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की टीम– गिरीश व्यास (असिस्टेंट एनवायरमेंटल इंजीनियर), ज्योति (जूनियर एनवायरमेंट इंजीनियर), वीणा सिंघल (साइंटिफिक ऑफिसर) और प्रीति शेखावत (जूनियर एनवायरमेंट इंजीनियर) ने वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय ई-कचरा दिवस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दिवस वर्ष 2018 से हर साल 14 अक्टूबर को मनाया जाता है, ताकि ई-कचरे के खतरों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके और इसके पुनर्चक्रण को प्रोत्साहन मिले।

कार्यक्रम के दौरान ई-वेस्ट मैनेजमेंट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें रिया व्यास और सरस्वती कुमावत ने प्रथम, खुशी शर्मा और दीपिका भाटी ने द्वितीय तथा एकता अग्रवाल, संध्या स्वामी, रवीना रामावत और दीपशिखा सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मंडल की टीम द्वारा पुरस्कृत किया गया।

शिविर के समापन पर दोनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं को नाश्ता वितरित किया गया। कार्यक्रम में दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी, सभी स्वयंसेवक, कर्मचारी तनुजा और परमेश्वरी सिद्ध उपस्थित रहीं।
















