NEXT 25 मार्च, 2025। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU) में मंगलवार को तीन दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ हुआ। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मेले का उद्घाटन किया और विभिन्न स्टालों का अवलोकन कर किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, नवाचारों और अनुसंधानों की जानकारी दी।

सरकार की योजनाओं का किसानों को अधिकतम लाभ देने पर जोर
कृषि मंत्री ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान विषम जलवायुवीय परिस्थितियों के बावजूद कृषि उत्पादन में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। सरकार जैविक खेती, वर्मीकम्पोस्ट यूनिट, ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, बूंद-बूंद सिंचाई और सौर ऊर्जा प्लांट जैसी योजनाओं पर भारी सब्सिडी दे रही है। उन्होंने किसानों से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।

कृषि मंत्री ने दी जानकारी:
- पॉली हाउस और स्प्रिंकलर पर 95% तक सब्सिडी दी जा रही है।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को अधिकतम भरपाई सुनिश्चित की जाएगी।
- 30.41 लाख मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध करवाया गया है।
- 605.14 करोड़ रुपये सूक्ष्म संयंत्रों और 163.9 करोड़ रुपये कृषि संयंत्रों की सब्सिडी दी गई है।
- 9.67 लाख सॉयल हेल्थ कार्ड वितरित किए गए हैं।
- 4,000 से अधिक डिग्गियां और 19,538 किमी सिंचाई पाइपलाइन पर 32.85 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है।
- अगले साल 25,000 फार्म पोंड, 10,000 डिग्गियां और 10,000 किमी सिंचाई पाइपलाइन बनाने की योजना है।
विशेषज्ञों ने कृषि में नई तकनीकों को अपनाने पर दिया जोर
राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. ए.के. गहलोत ने कहा कि पानी की कमी राजस्थान में कृषि के लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन नई तकनीकों और समग्र खेती को अपनाकर किसान खेती को लाभकारी बना सकते हैं।
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि कृषि विभाग (आत्मा) के सहयोग से आयोजित इस मेले में 101 स्टॉल लगाए गए हैं। इसमें कृषि अनुसंधान, बीज, खाद, उपकरण, और अन्य उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है।

कृषि योजनाओं की जानकारी और पारदर्शिता पर जोर
आत्मा निदेशक डॉ. सुवालाल जाट ने किसानों से ऑनलाइन आवेदन कर सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसानों को पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
मेले के पहले दिन फल-सब्जी, बाजार और मिलेट्स आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।
- मीना कुमारी बैरवा ने अचार व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- सुमन ने बाजरे का नमकीन ढोकला, और सोना ने मीठा ढोकला बनाकर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों ओमप्रकाश, हस्तुदेवी, प्रेम सिंह, भागीरथ, संतकुमार, रामेश्वर लाल को सम्मानित किया गया।
दीप प्रज्वलन के साथ मेले का शुभारंभ
इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मेले का औपचारिक शुभारंभ किया।
प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. नीना सरीन ने स्वागत उद्बोधन दिया, जबकि वित्त नियंत्रक पवन कस्वां ने किसानों को आधुनिक तकनीकों को अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी, आत्मा की उपनिदेशक ममता चौधरी, कृषि वैज्ञानिक और सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।