#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बीकानेर में तीन दिवसीय कृषि मेला शुरू, किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने का आह्वान

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 25 मार्च, 2025।  स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU) में मंगलवार को तीन दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ हुआ। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मेले का उद्घाटन किया और विभिन्न स्टालों का अवलोकन कर किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, नवाचारों और अनुसंधानों की जानकारी दी।

सरकार की योजनाओं का किसानों को अधिकतम लाभ देने पर जोर
कृषि मंत्री ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान विषम जलवायुवीय परिस्थितियों के बावजूद कृषि उत्पादन में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। सरकार जैविक खेती, वर्मीकम्पोस्ट यूनिट, ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, बूंद-बूंद सिंचाई और सौर ऊर्जा प्लांट जैसी योजनाओं पर भारी सब्सिडी दे रही है। उन्होंने किसानों से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।

कृषि मंत्री ने दी जानकारी:

  • पॉली हाउस और स्प्रिंकलर पर 95% तक सब्सिडी दी जा रही है।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को अधिकतम भरपाई सुनिश्चित की जाएगी।
  • 30.41 लाख मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध करवाया गया है।
  • 605.14 करोड़ रुपये सूक्ष्म संयंत्रों और 163.9 करोड़ रुपये कृषि संयंत्रों की सब्सिडी दी गई है।
  • 9.67 लाख सॉयल हेल्थ कार्ड वितरित किए गए हैं।
  • 4,000 से अधिक डिग्गियां और 19,538 किमी सिंचाई पाइपलाइन पर 32.85 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है।
  • अगले साल 25,000 फार्म पोंड, 10,000 डिग्गियां और 10,000 किमी सिंचाई पाइपलाइन बनाने की योजना है।

विशेषज्ञों ने कृषि में नई तकनीकों को अपनाने पर दिया जोर
राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. ए.के. गहलोत ने कहा कि पानी की कमी राजस्थान में कृषि के लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन नई तकनीकों और समग्र खेती को अपनाकर किसान खेती को लाभकारी बना सकते हैं।

कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि कृषि विभाग (आत्मा) के सहयोग से आयोजित इस मेले में 101 स्टॉल लगाए गए हैं। इसमें कृषि अनुसंधान, बीज, खाद, उपकरण, और अन्य उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है।

कृषि योजनाओं की जानकारी और पारदर्शिता पर जोर
आत्मा निदेशक डॉ. सुवालाल जाट ने किसानों से ऑनलाइन आवेदन कर सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसानों को पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

विजेताओं को किया गया सम्मानित
मेले के पहले दिन फल-सब्जी, बाजार और मिलेट्स आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।

  • मीना कुमारी बैरवा ने अचार व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • सुमन ने बाजरे का नमकीन ढोकला, और सोना ने मीठा ढोकला बनाकर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों ओमप्रकाश, हस्तुदेवी, प्रेम सिंह, भागीरथ, संतकुमार, रामेश्वर लाल को सम्मानित किया गया।

दीप प्रज्वलन के साथ मेले का शुभारंभ
इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मेले का औपचारिक शुभारंभ किया
प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. नीना सरीन ने स्वागत उद्बोधन दिया, जबकि वित्त नियंत्रक पवन कस्वां ने किसानों को आधुनिक तकनीकों को अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी, आत्मा की उपनिदेशक ममता चौधरी, कृषि वैज्ञानिक और सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ थाने के कांस्टेबल नरेंद्र सिंह राठौड़ बने ‘बेस्ट कांस्टेबल ऑफ द मंथ’, साहसिक कार्यों के लिए मिला सम्मान🟢 मोमासर में एबीवीपी की नई नगर इकाई गठित, रामकरण नायक को सौंपी गई कमान🟢 श्रीडूंगरगढ़: बीएलओ प्रशिक्षण शिविर आयोजित, फार्म और ऐप से जुड़ी दी जानकारी🟢 हनुमान धोरा व कालूबास में चला सघन वृक्षारोपण अभियान: विधायक सारस्वत बोले- हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम लगाए🟢 विशेष दिव्यांग स्कूटी पलटी, युवक गंभीर घायल, बीकानेर रेफर🟢 राजकीय एम.एस. कन्या महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित🟢 “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की गूंज: जयपुर में वृक्षारोपण, प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना