NEXT 14 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पहले से ही कई मामलों में आरोपी ठुकरियासर सरपंच अमराराम गांधी की दबंगई इस बार भारी पड़ गई। मंगलवार को अमराराम गांधी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को फोन कर धमकी दी और कहा कि यदि उनका काम नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरपंच/प्रशासक अमराराम गांधी ने फोन पर सीईओ से अपने कार्य करवाने का दबाव बनाया और असहयोग की स्थिति में आत्मघाती कदम उठाने की धमकी दी। इस पर जिला परिषद सीईओ ने तत्काल थाने में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमराराम को हिरासत में लिया।
पुलिस द्वारा सरपंच से समझाइश की गई, लेकिन जब वह नहीं माने तो उन्हें शांतिभंग की आशंका में पाबंद कर दिया गया।
गौरतलब है कि अमराराम गांधी के खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज हैं। इनमें बिजली विभाग के अधिकारी से मारपीट और उनके पुत्र द्वारा पंचायत भवन में तोड़फोड़ के मामले शामिल हैं।