पहले ही प्रयास में पाई सफलता, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में 42वीं रैंक
NEXT 19 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के मणकरासर गांव के किसान पुत्र तिलोकचन्द ने राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित कॉलेज शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2023 में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
तिलोकचन्द ने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में ऑल राजस्थान में 42वीं रैंक प्राप्त की है। इस परीक्षा में कुल 45 पद थे। उन्होंने यह सफलता पहले ही प्रयास में हासिल की है।
तिलोकचन्द ने अपनी तैयारी श्रीडूंगरगढ़ में सेल्फ स्टडी के माध्यम से की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनके पिता सोहनलाल, जो किसान हैं, ने हमेशा बेटे को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।















